शराब छुड़वाने का अचूक व असरदार सिद्ध उपाय

अगर आप जानना चाहते है बिना बताये शराब छुड़ाने के उपाय, तो बता दू आपको शराब को छुड़ाने के लिए सवा मीटर काला कपड़ा और सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब छुड़वाना हो उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक काला धागा लेकर एक जटा वाले नारियल पर लपेट दें।

इस नारियल को काजल का तिलक लगाकर धूप-दीप अर्पित करके शराब पीने की आदत छुड़ाने का निवेदन करें। फिर यह सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित कर दें। जब सामग्री दूर चली जाए तो घर वापस आ जाएं। इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर धोएं। शाम को किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक लगाएं।

जाने शराब छुड़ने के तांत्रिक उपाय क्या है?

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस टोटके के बारे में किसी को कुछ न बताएं। कुछ ही समय में आप देखेंगे कि जो व्यक्ति शराब का आदि था वह शराब छोड़ देगा।

अगर आपके सवाल है निचे दिए गये में से तो, तो आप हमारे गुरुर्देव से परामर्स ले निसंदेह आपको फायदा मिलेगा वो भी कम समय में

  • दारु छुड़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए?
  • दारू छोड़ने की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है?
  • शराब छुड़ाने का आसान तरीका क्या है?
  • Husband की शराब कैसे छुड़ाएं घरेलू उपाय?

*ज्योतिषाचार्य पं. गुरुदेव भवानी जी का उपाय शराबी को शराब से नफरत करवा देगा*

*शराब छुड़वाने का अचूक व असरदार सिद्ध उपाय*

इस सवालो के लिए भी जाने और समाधान पाए गुरुदेव से

विशेष:

किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महाकाल ज्योतिष दरबार (रजि.)

कॉल करे :- 09468533996
व्हात्सप्प :- 09468533996
E mail:- jee.gurudev@yahoo.in

शराब छुड़वाने का अचूक व असरदार सिद्ध उपाय

2 thoughts on “शराब छुड़वाने का अचूक व असरदार सिद्ध उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Open chat
1
Hii, How can i help you?
Call Now Button