मूंगा रत्न के चमत्कारी फायदे

• मूंगा रत्न के चमत्कारी फायदे ?

• मूंगा रत्न धारण करने से काला जादू, टोना टोटका, और बुरी नजर से रक्षा होती है ।

• मूंगा रत्न आपको दुश्मनों से भी बचाता है और दुर्घटनाओं, चोट, से बचाता है।

• ऐसे लोग जो जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। मूंगा के प्रभाव से उन्हें धैर्य और साहस मिलता है।

• मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को मूंगा पहनने से अत्यन्त लाभ होता है।

मूंगा आपके अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास करता है और आप जीवन की चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाता हैं।

• मूंगा धारण करने से जीवन में आने वाले मुश्किल हालात का आत्म सम्मान और दृंढ इच्छाशक्ति के साथ सामना करने का बल प्राप्त होता है।

• पुलिस, आर्मी, डाक्टर, प्रापर्टी का काम करने वाले, हथियार निर्माण करने वाले, सर्जन, कम्प्यूटर साप्टवेयर व हार्डवेयर इन्जीनियर आदि लोगों को मूंगा पहनने से विशेष लाभ होता है।

• अगर किसी बच्चे को आलस्य बहुत सता रहा है तो उसे मूंगा पहनाने से उसका आलस्य दूर भाग जाता है।

• जिनके मॉसपशियों में दिक्कत रहती है, उन्हें मूंगा पहनने से फायदा मिलता है अगर किस व्यक्ति को रक्त से सम्बन्धित कोई दिक्कत है तो उसे मूंगा जरूर धारण करना चाहिए

• शुगर रोगी अगर मूंगा धारण करेंगे तो उनका शुगर कंट्रोल में बना रहेगा मिर्गी तथा पीलिया रोगियों के लिए मूंगा पहनना अत्यन्त हितकारी साबित होता है।

• मूंगा रत्न खून, अस्थि मज्जा और सिर से संबंधित बीमारियों से रक्षा करता है। कुछ रोग जैसे- पाइल्स, अल्सर यानि फोड़े आदि होने पर मूंगा रत्न पहना जा सकता है।

• मूंगा रत्न को धारण करने से जातक निडर, साहसी एवं पराक्रमी बनता है, तथा उसकी निर्णायक क्षमता भी बहुत अधिक प्रभाव शील बनती है ।

• मूंगा रत्न पहनने वाले को उसके शत्रुओं और विरोधियों पर विजय प्राप्त करने से लाभ होता है।

• मूंगा रत्न उन व्यक्तियों के लिए सबसे अधिक लाभकारी रत्न माना जाता है जो कर्ज में हैं ।

• यह रत्न व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाता है

दोस्तो अगर आप मूंगा रत्न खरीदना चाहते है तो आप हमारे महाकल ज्योतिष अनुष्ठान केंद्र से ख़रीद सकते है हमारे यहां लम्बा मूंगा मात्र 300 रुपए रत्ती मिल जाएगा और त्रिकोण मूंगा मात्र 400 रुपए रत्ती मिल जाएगा साथ में आपको लेबोरेटरी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा और मुफ्त में अभिमंत्रित करके दिया जाएगा मंगवाने के लिए आप
सम्पर्क 09468533996

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping