महाशिवरात्रि पूजन विधि

*महाशिवरात्रि पूजन* के 4 प्रहार 4 मुहूर्त 4 उपाय और 4 मंत्र महाशिवरात्रि 2023 फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 18 फरवरी 2023 को रात्रि 8:02 पर शुरू होगी और अगले दिन 19 फरवरी 2023 को शाम 4:18 पर समाप्त होगी

18 फरवरी 2023
प्रथम प्रहर शाम 6:21 से रात्रि 9:31 तक है इसका मंत्र है
*ॐ ह्लीं निशानाय नम:* उपाय:- शिवलिंग को दूध चढ़ाएं और इसका फल आपको मिलेगा *इससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा*

*द्वितीय प्रहार*
रात्रि 9:31 से 8:00 रात्रि 12:41 तक (19 फरवरी )
मंत्र :- ॐ ह्लीं अघोराय नमः
उपाय – शिवलिंग को दही चढ़ाएं फल- संतान सुख और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है

*तृतीया प्रहार*
अर्ध रात्रि 12:42 से प्रातः 3:51 तक (19 फरवरी)
मंत्र ॐ ह्लीं वामदेवय नमः
फल- उपाय शिवलिंग को की चढ़ाई
फल- धनलक्ष्मी आकर्षित होगी नौकरी और कारोबार में तरक्की मिलेगी

*चतुर्थ प्रहर*
प्रातः 3:52 से 7:01 तक
*मंत्र* : ॐ ह्लीं सघोजातय नमः *उपाय* : शिवलिंग को शहद चढ़ाए
*फल* : अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है

महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा में अलग-अलग चीजों से अभिव्यक्त किया जाता है और अलग-अलग मंत्र बोले जाते हैं इनका अलग-अलग फल मिलता है

महाशिवरात्रि पूजन विधि

One thought on “महाशिवरात्रि पूजन विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Open chat
1
Hii, How can i help you?
Call Now Button