अमावस्या के दिन के उपाय

INDIA FAMOUS GOLD MEDLIST VANSHIKARAN SPECIAL ASTAROLOGER
*गुरुदेव भवानी ज्योतिषी जी के अनुसार  तंत्र मंत्र सिद्ध करने के लिए अमावस्या को विशेष तिथि माना गया है। मान्यता है कि इस दिन किए गए  उपाय विशेष फल प्रदान करते हैं। आपका भाग्य बदल देंगे अमावस्या के दिन करने वाले उपाय।*
 *_अधिक जानकारी के लिए गुरुदेव जी से संपर्क करे
अमावस्या के दिन करने वाले उपाय_*

अमावस्या के दिन एक नीम्बू को सुबह से घर के मंदिर में साफ करके रख दें. इसके बाद इसे अपने सर से सात बार उतारकर, चार बराबर भागों में काट लें और रात के समय चौराहे पर जाकर, चारों दिशाओं में इसको फ़ेंक दें.

अमावस्या के दिन आप मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलायें.

अमावस्या के दिन काली चींटियों को शकर मिला हुआ आटा खिलाएं।

अमावस्या के दिन किसी अच्छे पंडित से अपने घर में शिवपूजन एवं हवन करवाना चाहिए।

अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीये बहती नदी के पानी में छोड़ें।

अमावस्या को पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पेड़ को जनेऊ व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें।
इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें उसकी सात परिक्रमा करें।

अमावस्या के दिन  स्टील के लोटे में  दूध, पानी, काले और सफ़ेद तिल एवं जौ मिला ले, पीपल की जड़ में अर्पित कर दे।

अमावस्या के दिनअपने पूर्वजों के नाम पर किसी गाय, ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद भिखारी को भोजन दान करें।

हर अमावस्या को किसी कुएं में अगर आप एक चम्मच दूध डालते रहते हैं तो इससे आपके जीवन में सभी दुःख खत्म होने लगते हैं.

अमावस्या की रात को आप अगर आप काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाते हैं और वह कुत्ता उसी समय यह रोटी खा लेता है तो इससे आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाते हैं.

भगवान विष्णु के मंदिर में पीला ध्वज लगवाएं। इस उपाय से विष्णुजी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी।

अमावस्या के दिन सुबह शाम घर के मंदिर और तुलसी पर दिया अवश्य ही जलाएं इससे घर से कलह और दरिद्रता दूर रहती है ।

अमावस्या के दिन शनि देव पर कड़वा तेल, काले उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा और नीला पुष्प चढ़ाकर शनि का पौराणिक मंत्र “ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम।” की एक माला का जाप करने से शनि का प्रकोप शांत होता है

अमावस्या को गाय को पांच फल भी नियमपूर्वक खिलाने चाहिए
अमावस्या के दिन भूल कर भी तुलसी के पत्ते या बिलव पत्र नहीं तोड़ने चाहिए।

अमावस्या के दिन करने वाले उपाय  सच्ची श्रद्धा और भक्ति से करे और अपना जीवन बदल लेवे
महाकाल ज्योतिष दरबार पुष्कर
 गुरुदेव भवानी ज्योतिषी
आप किसी भी प्रकार की जानकारी जे लिए संपर्क करे:–
कॉल करे :-  09468533996                                   
व्हात्सप्प :-   0914933996
                गुरुदेव भवानी ज्योतिषी
E mail:- jee.gurudev@yahoo.in
gurudevbhawanijyotishi@gmail.com
Visit  peg. :- astrologerbhawani.blogspot.com
https://

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping