कर्ज़ से मुक्ति/छुटकारा
*पं. गुरुदेव भवानी ज्योतिषी* जी ने कर्ज से छुटकारे के लिए अनेक निदानों का वर्णन किया है| हृदय में विश्वास रखते हुए, इन्हें आजमाने से आय के नूतन स्तोत्र खुलते हैं जिससे इंसान सहज ही कर्ज मुक्त हो जाता है| आप *निम्नलिखित में से किसी भी उपाय को अपनी सुविधानुसार अपना सकते हैं* –
मिट्टी के एक दीये में सरसो का तेल डालकर उसे ढक दें| शनिवार को सूर्यास्त की बेला में किसी नदी तट अथवा तालाब के किनारे उसे गाड़ दें|
घर अथवा दफ्तर में गौ के सम्मुख वंशी बजाते श्री कृष्ण का चित्र लगाएँ| इससे कर्ज चढ़ता ही नहीं है तथा पैसा डूबता नहीं है|
मंगलवार को कर्ज न लें वरना सरलता से चुकाना संभव नहीं होता| परंतु लिए हुए कर्ज का भुगतान मंगलवार से करना प्रारम्भ करें|
सर्व सिद्धि बीसा यंत्र धारण करें|
चांदी का एक पत्ता, 5 गुलाब के फूल, अक्षत तथा गुड लेकर श्वेत वस्त्र में बांध लें तथा 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें, तदुपरान्त उसे बहते हुए जल में बहा दें|
प्रति दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएँ|
मंगलवार से प्रारम्भ कर प्रतिदिन ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें|
प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें|
शनिवार के दिन किसी श्मशान के कूएँ से जल लेकर आएँ तथा उसे पीपल के पेड़ की जड़ में डाल दें| यह क्रिया निरंतर 6 शनिवार तक दोहराएँ|
प्रत्येक मंगलवार को ऋण मुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ करें|
मसूर की धुली दाल मंगलवार के दिन दान करें|
घर के ईशान कोण को सदैव साफ-सुथरा रखें|
दीवाली की रात लक्ष्मी पूजन के समय 21 हकीक के पत्थरों की भी पूजा करें और अपने घर में ही कहीं गाड़ दें|
शनिवार के दिन अपनी लंबाई के बराबर धागा लेकर उसे एक नारियल पर लपेट दें, धूप-दीप दिखाएँ तथा बहते हुए जल में बहा दें|
विशेष
किसी विशिष्ट समस्या ,तंत्र -मंत्र -किये -कराये -काले जादू -अभिचार ,नकारात्मक ऊर्जा प्रभाव आदि पर परामर्श /समाधान हेतु संपर्क करें
महाकाल ज्योतिष दरबार पुष्कर (रजि.)
महर्षि भृगु ज्योतिषी अनुष्ठान केंद्र
गुरुदेव भवानी ज्योतिषी
आप किसी भी प्रकार की जानकारी जे लिए संपर्क करे:–
कॉल करे :- 09468533996
व्हात्सप्प :- 09468533996
गुरुदेव भवानी ज्योतिषी