सियार सिंघी के फायदे ( ओरिजनल हमशे प्राप्त करे)

सियार सिंघी चमत्कारी तांत्रिक वस्तु
****************************
गुरुदेव भवानी ज्योतिषी
भारतीय वास्तु , अंक ज्योतिष एवं ज्योतिष विशेषज्ञ
09468533996
सियार सिंघी बहुत ही चमत्कारी तांत्रिक वस्तु होती है , इसे घर में रखने से सकारात्मक उर्जा का अनुभव होता है ! वशीकरण की अद्भुत शक्ति होती है , यदि इसे सिद्ध कर लिया जाए तो यह शक्ति कई गुना बढ़ जाती है ! इसके द्वारा आप किसी से भी अपना मनोवांछित काम करवा सकते है ! इसे सिद्ध किया जाए तो इसका चमत्कार बड़ी जल्दी नज़र आता है !
क्या है सियार सिंगी ??
******************
गीदड़-सिंगी अथवा सियार सिंगी कहते है l सियार एक वन्य-जीव है l इसके सर पर एक गांठ होती है। यह गांठ सभी सियारो के सर पर न होकर किसी-किसी सियार के सर पर ही पायी जाती है। शिकारी और वन्य जातियो के लोग ऐसे सियार को पहचान कर मार डालते है। और सियार सिंगी प्राप्त कर लेते है। आकर में ये सामान न होकर छोटी बड़ी, चपटी – गोल किसी भी तरह कि हो सकती है। मगर आवले से ज्यादा बड़ी नहीं होती हैl यदि किसी को मिल जाए तो इसे शुभ नक्षत्र मे विधि विधान से सिद्धि कर लेनी चाहिए l
सियार सिंगी के कार्य/लाभ @@
***************************
1. इछचाये अपने आप पूरी हो जाती है
2. सियार सिंघी व्यापार या नौकरी में उनती करने लिए बहुत लाभदायक है
3. कई बार ईर्ष्या के कारण कुछ लोग तंत्र प्रयोग कर देते हैं जिससे दूकान में ग्राहक नहीं आते यां कार्य सफल नहीं होते. ऐसे में सियार सिंघी के साथ शेखबाधा जरूर रखे इन परस्थितियों में इनका प्रयोग राम बाण की तरह है
4. जिस व्यक्ति के पास यह होती है l उसे किसी बात कि कमी नहीं होती l
5. इसे घर में रखने से सकारात्मक उर्जा का अनुभव होता है !
6. यदि इसे हाथा जोड़ी के साथ रखा जाए तो यह बहुत शक्तिशाली हो जाती है l और धन-सम्पति, वशीकरण, शत्रु शमन मे व्यक्ति सशक्त हो जाता है l
7. मारकेश दशा (कुंडली में स्थित मृत्यु कारक ग्रह की दशा, जिस दौरान मृत्यु की संभावना सबसे अधिक होती है) चल रही हो तो सियार सिंगी सदैव पास में रखे l
8. अगर प्रेमी यां प्रेमिका का मन बदल गया हो , कोई अधिकारी आपके विरोध में कार्य कर रहा हो, परिवार में कोई सदस्य गलत रास्ते पर जा रहा हो तो सियार सिंघी से वशीकरण प्रयोग करके उसका मन बदला जा सकता है.पति- पत्नी में अगर कलह रहती हो तो वशीकरण से आपस में विवाद ख़तम किये जा सकते हैं . इस प्रयोग को आजमाने के लिए नहीं करना चाहिए. जब कोई और चारा ना बचे तब इसको करें .
9. क्या आपको हमेशा अजीब सा डर सताता रहता है। कभी अपने दुश्मनों का तो कभी किसी अंजान शक्ति का। या फिर ऐसा लगता है कि आपके दुश्मन आपका बुरा करने में लगे हैं और आप कुछ भी नहीं कर पा रहे। ऐसे लोग इस विषय में सोचते-सोचते काफी हद तक मानसिक रूप से कमजोर भी हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो सियार सिंगी का प्रयोग करें
10. यदि आप लगातार कर्जों से परेशान हों या व्यवसाय में बाधा आ रही हो, या किसी भी प्रकार आय में वृद्धि नहीं हो पा रही हो, तो एक सियार सिंगी एक चांदी या स्टील की डिब्बी में रख लें व प्रत्येक पुष्य नक्षत्र में सिंदूर चढ़ाते रहें। ऐसा करने से आप की उपर्युक्त सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी व शीघ्र ही फल की प्राप्ति होगी। और व्यवसाय बढ़ने लगेगा , अगर नौकरी में है तो तरकी का मार्ग बनेगा.
कैसे करे इसकी पूजा , क्या है इसका मन्त्र और कैसे हो धन प्राप्ति
*************************************************
अगर व्यापार न चल पा रहा हो या जीवन में उन्नति न हो पा रही हो तो इस साधना को करना चाहिए. कई बार इर्ष्या के कारण कुछ लोग तंत्र प्रयोग कर देते हैं जिससे दूकान में ग्राहक नहीं आते यां कार्य सफल नहीं होते. इन परस्थितियों में भी यह प्रयोग राम बाण की तरह असर करता है.
बुधवार के दिन सियार सिंगी को किसी स्टील की प्लेट में स्थापित कर दें. इस पर कुंकुम या केसर का तिलक लगाये. फिर इस पर चावल और फूल अर्पित करें और निम्न मंत्र का जप आसन में बैठ कर करें :- “ॐ नमो भगवती पद्मा श्रीम ॐ हरीम, पूर्व दक्षिण उत्तर पश्चिम धन द्रव्य आवे, सर्व जन्य वश्य कुरु कुरु नमःl”
इस मंत्र का मात्र 108 बार जप 21 दिन इस सियार सिंगी के सामने करें. 21 दिन के बाद इसको किसी डिब्बी में संभल कर रख ले. अगर दूकान न चल रही हो तो दूकान में किसी सुरक्षित स्थल में रख दे और केवल २१ बार इस मंत्र का उच्चारण करें. इस पाधना को करने वाले को कभी धन की याचना नहीं करनी पार्टी अपितु धन उसकी और स्वयं ही आकर्षित होता रहता है।
मंगवाने के लिए
महाकाल ज्योतिष दरबार पुष्कर
 गुरुदेव भवानी ज्योतिषी
आप किसी भी प्रकार की जानकारी जे लिए संपर्क करे:–
कॉल करे :-   पं. एल. एन. शास्त्री                      
                    09468533996

व्हात्सप्प :-   09414933996
                गुरुदेव भवानी ज्योतिषी
E mail:- jee.gurudev@yahoo.in
gurudevbhawanijyotishi@gmail.com
Visit  peg. :- astrologerbhawani.blogspot.com

0 comments

    शेखबाधा की कीमत क्या है

    सियार सिंगी की कीमत क्या है

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping